शिवसेना ने बुधवार को केन्द्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गोरक्षा के नाम पर बढ़ रही हिंसा को लेकर जमकर आलोचना की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे लेख में बताया, प्रधानमंत्री के लगातार आदेशों के बावजूद गोरक्षा के नाम पर हो रहे धंधे बंद नहीं हो रहे हैं।
इसके अलावा शिवसेना ने कहा, पाकिस्तान चाहता है कि हिन्दुओं और मुस्लिमों के बीच इन मामूली चीजों पर लड़ाई हो और देश धर्म के नाम पर बँट जाए।
सामना ने हाल ही में हुए अमरनाथ आतंकी हमले की ओर ध्यान खींचते हुए कहा कि जब निर्दोष तीर्थयात्री मारे गए थे, तो उस वक्त कथित गोरक्षक कहां थे। इसके अलावा कहा कि जिस ड्राइवर ने कई तीर्थयात्रियों की जान बताई थी, वो खुद एक मुस्लिम था।
और पढ़ें: संसद सत्र Live: मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा, हमले की फिराक में है चीन
शिवसेना ने आश्चर्य रूप से कहा कि कैसे कुछ बीजेपी शासित राज्यों में बीफ बैन नहीं किया गया है, जबकि कई राज्यों में पहले से बैन है। दरअसल राउत ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के उस बयान को लेकर कहा, जिसमें पार्रिकर ने गोवा में बीफ की कमी नहीं होने की बात कही थी।
शिवसेना नेता संजय राउत ने दोहराया कि इस मुद्दे पर पार्टी का स्टैंड क्या है और कहा कि ये गोरक्षक कौन हैं और कौन निर्दोष लोगों को मार रहे हैं?
राउत ने समाचार एजेंसी को बताया कि अब तो प्रधानमंत्री मोदी भी इस मुद्दे को लेकर सवाल कर रहे हैं।
फोटों में देखें: 31 जुलाई है आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख़, ध्यान रखें यह ख़ास बात
Source : News Nation Bureau