शिवसेना के बदले सुर, संजय राउत ने राहुल गांधी की तारीफ की, कहा- अध्यक्ष बनने के काबिल हैं

शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है। महाराष्ट्र में नाशिक में पत्रकारों से बात करते समय शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के क़ाबिल हैं।

शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है। महाराष्ट्र में नाशिक में पत्रकारों से बात करते समय शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के क़ाबिल हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
शिवसेना के बदले सुर, संजय राउत ने राहुल गांधी की तारीफ की, कहा- अध्यक्ष बनने के काबिल हैं

शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की तारिफ की है। महाराष्ट्र में नाशिक में पत्रकारों से बात करते समय शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राहुल गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के क़ाबिल हैं। 

Advertisment

राउत ने कहा कि राहुल गाँधी के नेतृत्व मे परिवर्तन नजर आ रहा है। उन्होंने कहा, 'जनता आज राहुल गांधी को पसंद कर रही है। तीन वर्ष पहले राहुल गाँधी का भाषण जब टेलीविजन पर चलता था तो लोग चैनल बदल लेते थे आज जनता राहुल गाँधी का भाषण सुनती है।'

यह पहली बार नहीं है जब शिवसेना ने राहुल गाँधी की तारीफ की हैं। इससे दो दिन पहले भी संजय राउत ने कहा था, 'राहुल गांधी को पप्पू कह कर सोशल मीडिया में बदनामी की गयी हैं पर वह इससे सहमत नहीं है। जनता में इतनी ताकत है की वह किसी को भी पप्पू बना सकती हैं।'

मोदी लहर पड़ी फीकी, राहुल को पप्पू कहना गलत- शिवसेना सांसद संजय राऊत

शिवसेना महाराष्ट्र में बीजेपी से चिढ़ी हुई है। शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घोर विरोधी और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला भी बीजेपी ने लिया है। 

शिवसेना ने इसका विरोध किया था। शिवसेना को शक है की राणे का उपयोग पार्टी के पर कतरने के लिए बीजेपी करेगी। सत्ता में साथ होने के बावजूद शिवसेना लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की आलोचना कर रही हैं।

शिवसेना को काबू में रखने के लिए बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे को मोहरा बनाने की रणनीति बनाई है। राणे ने कांग्रेस पार्टीको छोड़कर 1 अक्टूबर 2017 को अपनी नयी पार्टी 'महाराष्ट्र स्वाभिमानी पार्टी' की घोषणा की। 300 करोड़ रुपये के मनी लॉन्डरिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (एनफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट) ने राणे की जांच शुरू की थी, इसीलिए राणे बीजेपी की शरण में आये थे। 

महाराष्ट्र: शिवसेना की बीजेपी को चुनौती, इस्तीफा दो और मध्यावधि चुनाव करा के दिखाओ

उन्हें अलग पार्टी निकालने की सलाह बीजेपी की तरफ से दी गयी थी। राणे अगर शिवसेना के खिलाफ बोलते हैं तो बीजेपी पर इस आलोचना की जिम्मेदारी नहीं रहेगी ऐसा बीजेपी नेताओं का मानना है।

इसीलिए शिवसेना तीखे तेवर दिखा रही हैं। शिवसेना की तरफ से यह खबर भी उड़ाई गयी की अगर राणे मंत्रिमंडल में शामिल होते हैं तो शिवसेना सरकार से बाहर हो सकती है।

यह भी पढ़ें: वरुण धवन की 'अक्टूबर' अगले साल होगी रिलीज, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Sanjay Raut ShivSena
      
Advertisment