पकौड़े वाले बयान पर शिवसेना का बीजेपी पर हमला, कहा- चार साल बाद भी हल नहीं हुआ कश्मीर मुद्दा

पाकिस्तान को ‘पराजित करने’ और उसे ‘बांट देने’ को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए शिवसेना ने यह भी कहा कि चार साल से सत्ता में रहने के बाद भी मोदी सरकार कश्मीर मुद्दा हल नहीं कर पाई।

पाकिस्तान को ‘पराजित करने’ और उसे ‘बांट देने’ को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए शिवसेना ने यह भी कहा कि चार साल से सत्ता में रहने के बाद भी मोदी सरकार कश्मीर मुद्दा हल नहीं कर पाई।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पकौड़े वाले बयान पर शिवसेना का बीजेपी पर हमला, कहा- चार साल बाद भी हल नहीं हुआ कश्मीर मुद्दा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकुर

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पकौड़े वाले बयान को लेकर गुरुवार को एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर समेत अहम मुद्दों से ध्यान भटका रही है।

Advertisment

पाकिस्तान को ‘पराजित करने’ और उसे ‘बांट देने’ को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए शिवसेना ने यह भी कहा कि चार साल से सत्ता में रहने के बाद भी मोदी सरकार कश्मीर मुद्दा हल नहीं कर पाई।

पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में कहा, ‘कांग्रेस में पाकिस्तान को पाठ पढ़ाने का साहस नहीं था। हालांकि, इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को हराया और उसे बांट दिया। उन्होंने ऐसे वक्त में साहस दिखाया जब अमेरिका पाकिस्तान की तरफ था।’

उसने कहा कि दावे किये जा रहे हैं कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इस्राइल जैसे देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुन पर नाच रहे हैं और पाकिस्तान को दुनिया में अलग-थलग कर दिया गया है।

शिवसेना ने कहा, ‘जब अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता के विरुद्ध बोला तब भारत खुश हुआ। हालांकि, पाकिस्तान और उसके आतंकवादी रोज भारत में समस्या खड़ी कर रहे हैं।’ शिवसेना ने कहा कि ‘गंभीर मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए काल्पनिक पकौड़े तले जा रहे हैं।’

अठावले ने दी बीजेपी को सलाह, कहा- शिवसेना से गठबंधन रखें बरकरार, बातचीत से सुलझाएं मुद्दा

Source : News Nation Bureau

pakoda remarks ShivSena kashmir Unemployment PM modi
Advertisment