Advertisment

शिवराज सिंह का पुराना ट्वीट वायरल, यूथ कांग्रेस ने लिखा 'BJP Exposed'

भारत और चीन के बीच लगातार सीमा को लेकर तनाव है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. दरअसल शिवराज का ट्वीट तब वायरल हो गया जब उसे यूथ कांग्रेस ने रीट्वीट कर दिया. सबसे खास बात यह कि ट्वीट 26 जून 2016 में किया था. उन्होंने लिखा था कि ''चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और भाजपा ने सामाजिक क्षेत्र में कई काम किए हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
CM Shivraj Singh Chauhan

शिवराज सिंह चौहान।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और चीन के बीच लगातार सीमा को लेकर तनाव है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. दरअसल शिवराज का ट्वीट तब वायरल हो गया जब उसे यूथ कांग्रेस ने रीट्वीट कर दिया. सबसे खास बात यह कि शिवराज सिंह चौहान ने यह ट्वीट 26 जून 2016 में किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ''चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और भाजपा ने सामाजिक क्षेत्र में कई काम किए हैं. इस तरह, दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त समानताएं हैं.'' यूथ कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से बीजेपी एक्सपोस्ड लिखते हुए रीट्वीट किया.

राहुल का राजनाथ पर निशाना

कांग्रेस ने लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शहादत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान में ‘चीन का उल्लेख नहीं होने’ पर बुधवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि ‘गुमराह करने’ के बजाय उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह सवाल भी किया कि जवानों की शहादत पर दुख प्रकट करने में राजनाथ सिंह को दो दिन का समय क्यों लगा?.

राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि अगर यह (शहादत) बहुत पीड़ादायक था तो फिर आपने अपने ट्वीट में चीन का नाम क्यों नहीं लिया? दुख जताने में दो दिन का समय क्यों लगा?. जब हमारे जवान शहीद हो रहे थे तो आपने रैलियां क्यों संबोधित कीं?. आप क्यों छिप गए और ‘क्रोनी मीडिया’ द्वारा सेना को जिम्मेदार ठहराने दिया?. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राजनाथ सिंह के ट्वीट पर कहा कि काश, ‘जन संवाद’ रैलियों व विपक्षी सरकारें गिराने से समय निकाल मोदी जी व आप ने देश की सुरक्षा की सुध ली होती तो चीन कभी यह दुस्साहस नहीं कर सकता था. अब तो ट्विटर से बाहर आ चुप्पी तोड़िए. और प्रधानमंत्री जी कब कुछ कहेंगे?.

Source : News Nation Bureau

corona-virus Shivraj Singh Chouhan BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment