Advertisment

भोपाल के एलएनआईयू प्रोफेसर पर यौन षोषण के आरोप पर मुख्यमंत्री सख्त

भोपाल के एलएनआईयू प्रोफेसर पर यौन षोषण के आरोप पर मुख्यमंत्री सख्त

author-image
IANS
New Update
Shivraj Singh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एलएनआईयू) के प्रोफेसर तपन मोहंती पर लगे यौन शोषण के मामले केा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले की जांच कर प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ज्ञात हेा कि एलएनआईयू के प्रोफेसर मोहंती पर छात्रों ने छात्राओं के साथ यौन षोषण का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जमकर हंगामा किया था। छात्रों की मांग पर प्रबंधन ने मोहंती से इस्तीफा ले लिया था। उसके बाद छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।

छात्राओं से षोषण का मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपने निवास पर शुक्रवार केा बड़ी बैठक बुलाई और डीजीपी व कमिश्नर भोपाल को दिए संबंधित शिक्षक के विरुद्ध जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए।

बताया गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक महिला पुलिस अधिकारी को मामले की जांच करने करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छात्रों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मामले पर देश के मुख्य न्यायाधीश और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से भी चर्चा करूंग।

ज्ञात हो कि संस्थान के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रोफेसर तपन मोहंती पर आरोप लगाए और कहा है कि वे अश्लील मैसेज और वीडियो भेजते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment