मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोत्तरी हो रही है, यही कारण है कि राज्य में बंदिशों में इजाफा किया जा रहा है, सरकार तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को खुली जेल में रखने और मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार कर रही है।
राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि वर्तमान में प्रदेश में लॉकडाउन और बाजार बंद करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए उल्लंघन करने वालों को खुली जेल और मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट सुनाई दे रही है। मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना प्रोटेाकाल का पालन करने के लिए लोगों को जागृत किया जा रहा है। इसके साथ ही आयोजनों को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। साथ ही सर्दी, खांसी व बुखार आने पर सतर्क रहने और उपचार कराने का परामर्श दिया जा रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS