logo-image

मप्र में मंत्री प्रत्येक सोमवार को करेंगे विभागीय समीक्षा

मप्र में मंत्री प्रत्येक सोमवार को करेंगे विभागीय समीक्षा

Updated on: 20 Jul 2021, 09:50 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश में विभागीय कसावट के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में तय किया गया है कि सभी मंत्री प्रत्येक सोमवार को अपने-अपने विभाग की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले कहा कि मंत्रि-परिषद के सभी सदस्य प्रत्येक सोमवार को विभागीय गतिविधियों और योजनाओं के क्रियान्वयन की आवश्यक रूप से समीक्षा करें। इससे विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मंगलवार को सामान्यत: मंत्रि-परिषद की बैठक रहती है। अत: मंत्रियों द्वारा सोमवार और मंगलवार के अतिरिक्त अन्य दिनों में अपने प्रभार के जिलों में प्रवास के कार्यक्रम रखें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.