logo-image

दिल्ली के दौरे पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, नड्डा से की मुलाकात

दिल्ली के दौरे पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, नड्डा से की मुलाकात

Updated on: 16 Jul 2021, 08:05 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को दिल्ली के दौरे पर पहुंचे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्होंने मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच राज्य के विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई। हाल में राज्य में सियासी उथलपुथल की अटकलों के बीच दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को सियासी गलियारे में बेहद अहम माना जा रहा है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सायं दिल्ली पहुंचे। इसके बाद सायं पांच बजे उनकी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक अहम मसलों पर बातचीत हुई।

सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। संगठन और सरकार के बीच समन्वय की दिशा में चल रहे प्रयासों के बारे में भी उन्होंने भाजपा अध्यक्ष नड्डा को सूचित किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.