शिवराज सिंह ने की पीए मोदी की जमकर तारीफ बताया- सुपर ह्यूमन

मध्य प्रदेश के मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य की राजनीति से बेहद खुश है।

मध्य प्रदेश के मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य की राजनीति से बेहद खुश है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
शिवराज सिंह ने की पीए मोदी की जमकर तारीफ बताया- सुपर ह्यूमन

मध्य प्रदेश के मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य की राजनीति से बेहद खुश है। उन्होंने कहा उनकी सांसे मध्य प्रदेश तक सीमित है इसके अलावा वह कहीं और की नहीं सोचते।

Advertisment

मख्यमंत्री ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,'नरेंद्र मोदी महामानव हैं। उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता है। वह जितनी मेहनत कर लेते हैं, उस तरह से कोई मेहनत नहीं कर सकता है। ना ही उनके काम की तुलना किसी से की जा सकती है। वह तो सुपर ह्यूमन हैं, महामानव हैं।'

ये बाते शिलृवराज ने एक निजी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा।

और पढ़ें: पीएनबी घोटाला : दूसरे दिन भी CBI ने की बैंक के MD से पूछताछ, 11,400 करोड़ रुपये का है स्कैम

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi shivraj-singh-chauhan
      
Advertisment