शिवराज सिंह चौहान का खुलासा, पाइप बम के जरिए हुआ ट्रेन में ब्लास्ट, तस्वीरें सीरिया भेजी गईं

शिवराज सिंह चौहान ने यह खुलासा किया धमाके ISIS के आतंकियों ने किए थे। शिवराज के मुताबिक आतंकियों ने बम की तस्वीरें सीरिया भी भेजी थीं।

शिवराज सिंह चौहान ने यह खुलासा किया धमाके ISIS के आतंकियों ने किए थे। शिवराज के मुताबिक आतंकियों ने बम की तस्वीरें सीरिया भी भेजी थीं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
शिवराज सिंह चौहान का खुलासा, पाइप बम के जरिए हुआ ट्रेन में ब्लास्ट, तस्वीरें सीरिया भेजी गईं

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश में शाजापुर जिले के जबड़ी स्टेशन के करीब मंगलवार सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में हुए बम विस्फोट को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि यह विस्फोट पाइप बम के जरिये किया गया था। इसमें टाइमर का भी इस्तेमाल हुआ था।

Advertisment

वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा है कि धमाके ISIS के आतंकियों ने किए थे। शिवराज के मुताबिक आतंकियों ने बम की तस्वीरें सीरिया भी भेजी थीं।

मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को कहा, 'तीनों आतंकवादी मंगलवार सुबह ही पुष्पक एक्सप्रेस से लखनऊ से भोपाल पहुंचे थे और उन्होंने बम को लगभग साढ़े सात बजे भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन की ऊपर वाली सीट पर रखा था। टाइमर के जरिये लगभग दो घंटे का समय सेट किया गया था। ट्रेन जब शाजापुर के जबड़ी स्टेशन से निकली तभी यह बम फट गया।'

यह भी पढें: लखनऊ एनकाउंटर: भारत में पहली बार आईएसआईएस की 'घुसपैठ', भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट था ट्रायल

चौहान के मुताबिक, 'यह पाइप बम था और इसे ऊपर की सीट पर रखा गया था, इसलिए उतना बड़ा नुकसान नहीं हुआ जितना आतंकवादियों ने सोचा था। अगर बम नीचे रखा होता तो नुकसान ज्यादा हो सकता था। तीनों आरोपियों को उस समय पकड़ लिया गया, जब वे बस से पिपरिया जा रहे थे।'

चौहान ने बताया कि इन तीनों आतंकियों की पिपरिया, जबलपुर होते हुए लखनऊ भागने की योजना थी, पर मध्य प्रदेश पुलिस की सजगता से वे भागने में सफल नहीं हो पाए। पकड़े गए तीनों आतंकवादी उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं।

यह भी पढें: लखनऊ एनकाउंटर: ISIS संदिग्ध सैफुल्लाह से बरामद हुआ असलहा और हथियार का जखीरा

बताते चलें कि भोपाल से उज्जैन जाने वाली 59320 पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार सुबह हुए विस्फोट में 10 यात्री घायल हुए थे। कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को होशंगाबाद जिले के पिपरिया में पकड़ लिया।

यह भी पढें: लखनऊ एनकाउंटरः आईएसआईएस के आतंकी सैफुल्लाह के घर से बरामद समान,देखें फोटो

(IANS से इनपुट)

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh shivraj-singh-chauhan ISIS train blast
      
Advertisment