/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/25/68-Shivraj-Singh-Chauhan.jpg)
शिवराज बोले MP की सड़कें अमेरिका से बेहतर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका यात्रा पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज ने कहा उन्हें अपने राज्य की सड़कें अमेरिका की सड़कों से ज्यादा बेहतर लगीं।
शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिकी सड़कों की हालत पर निराशा जताते हुए कहा, 'जब मैं वाशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर उतरा और सड़क यात्रा कि तो मैंने महससू किया कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं।'
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की सड़कों को भले ही अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताया हो लेकिन 2015 के एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में रोज 112 सड़क हादसे होते हैं। सड़क हादसों में रोज 27 लोगों की जान जाती है।
यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: EC आज कर सकता है तारीखों का ऐलान, विपक्ष ने उठाए हैं सवाल
इतना ही नहीं देश में सड़क हादसों के मामले में एमपी चौथे नंबर पर है। यही वजह है कि शिवराज के बयान के बाद ट्विटर पर #MPRoads ट्रेंड करने लगा और सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
Pic1 : Washington road
Pic2 : #MProadspic.twitter.com/NZ6dZCyhGd— Rofl Gujarati (@RoflGujarati_) October 24, 2017
This one in Bhopal is World’s best highway declared by UNESCO #MPRoadspic.twitter.com/md9Hda69kW
— Indian National Con (@desimojito) October 24, 2017
This is the actual pic during Shivraj Chauhan visit to Niagara falls in US. #MPRoadspic.twitter.com/sEvyfugA1m
— Fazlur (@fazlurism) October 24, 2017
शिवराज सिंह ने भारत सरकार द्वारा लागू किये गये कर 'जीएसटी' की तारीफ करते हुये कहा, 'भारत पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महान आर्थिक विकास के पथ पर है। जीएसटी निवेशकों के लिए “एक देश, एक कर और एक बाजार” का सपना पूरा होने जैसा है। जीएसटी से भारत में कारोबार आसान हो गया है।'
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान 5 दिनों की अमेरिका यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान सीएम अमेरिका के यूएसआईएसपी फोरम में एक बैठक में शामिल होंगे और मध्य प्रदेश में निवेश के फायदों के बारे में अमेरिकियों को जानकारी देंगे।
और पढ़ें: NPA के बोझ तले दबे सरकारी बैंकों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये मंजूर
Source : News Nation Bureau