मध्यप्रदेश के मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'पद्मावत' फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने को लेकर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाएगी।
इससे पहले कोर्ट के फैसले के बाद कहा था कि सरकार, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पढ़ने के बाद इस पर फैसला करेगी। पिछले साल एक जनसभा के दौरान उन्होंने पद्मावती को राष्ट्रमाता बताया था।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'महारानी पद्मावती से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं साफ कहना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश की धरती पर 'पद्मावती' फिल्म रिलीज नहीं होगी।'
फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने श्री राजपूत करणी सेना और अन्य राजपूत संगठनों को फिल्म 'पद्मावत' देखने के लिए आमंत्रित किया है।
इसे भी पढ़ेंः रतलाम में 'पद्मावत' का गाना बजने पर स्कूल में तोड़फोड़, 4 गिरफ्तार
वहीं संगठन के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कल्वी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 'पद्मावत' की रिलीज डेट निश्चित होने के बाद उन्हें फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किए जाने से साफ हो गया कि यह एक सुनियोजित चाल है। कल्वी ने पीएम मोदी से इस फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज नहीं रुकने की स्थिति में 24 जनवरी को जौहर करने के लिए 1908 क्षत्रिय महिलाओं ने पंजीकरण कराया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau