बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से कर सकते हैं गठबंधन: शिवपाल

कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से भी गठबंधन कर सकते हैं.

कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से भी गठबंधन कर सकते हैं.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से कर सकते हैं गठबंधन: शिवपाल

शिवपाल कांग्रेस का थाम सकते हैं दामन (फाइल फोटो)

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी—लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए वह कांग्रेस से भी गठबंधन कर सकते हैं. शिवपाल कल कस्बा फरीदपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से भी गठबंधन कर सकते हैं.

Advertisment

उन्होंने कहा कि उनका संगठन 75 जिलों में है. पार्टी ने तय कर लिया है कि प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ना है और बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ना है. 

शिवपाल ने कहा कि अगर बीजेपी को केंद्र से हटाना है तो जो लोग मोर्चे की बात कर रहें है वे हमसे भी बात करें क्योंकि बगैर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कोई बीजेपी को हटा नहीं सकता है. हम गठबंधन के लिए बात करने को तैयार हैं.

हनुमान की जाति को लेकर उपजे विवाद पर शिवपाल ने कहा कि हनुमान भगवान का रूप हैं और भगवान को जाति में नहीं बांटना चाहिए. भगवान राम के सेवक हनुमान ने बहुत बड़ा काम किया था और जो लोग उन्हें जाति में बांटने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी सोच बहुत छोटी है.

मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जहां पर विवादित स्थल है, वहां पर मंदिर नहीं बनना चाहिए. अभी मामला उच्चतम न्यायालय में है तो किसी भी कीमत पर न्यायालय की अवेहलना नहीं की जानी चाहिए. 

और पढ़ें- तीखे डायलॉग्स और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार एक्टिंग, कुछ ऐसा है 'Thackeray' का Trailer

शिवपाल ने कहा कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे बहुत जमीन पड़ी है. वहां मंदिर बने तो वह भी सहयोग करेंगे.

Source : News Nation Bureau

congress Akhilesh Yadav Samajwadi Party Bharatiya Janata Party Lok Sabha hanuman Shivpal Yadav
Advertisment