समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच यह मुलाकात करीब 11 बजे होगी।
इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं काफी तेज हो गई है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि शिवपाल आगे चलकर बीजेपी में भी शामिल हो सकते हैं। मुलाकात को लेकर बीजेपी और एसपी दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की निगाहें टिकी हुई है।
ऐसा नहीं कि सपा नेता शिवपाल से पहले मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और बहू अपर्णा यादव ने भी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद सीएम योगी प्रतीक और अपर्णा की ओर से आवारा जानवरों के लिए चलाए जा रहे कान्हा उपवन भी गए थे।
चुनाव से पहले पार्टी में मचे घमासान चुनाव के बाद भी शांत नहीं हुई है। अभी कुछ दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा था कि जो बेटा बाप का नहीं हुआ वह जनता का कैसे होगा।
इसे भी पढ़ेंः 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने की दिशा में अगला कदम आज, राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश होगा बिल
मुलायम सिंह ने कहा था कि अब तक पार्टी में उनका इतना अपमान कभी नहीं हुआ था। साथ ही यह भी कहा था कि समाजवादी पार्टी की इतनी बड़ी हार कभी नहीं हुई थी।
इसे भी पढ़ेंः किसानों की कर्जमाफी के लिए योगी आदित्यनाथ की तारीफ करके उद्धव ने फडनवीस को घेरा
Source : News Nation Bureau