logo-image

रामगोपाल यादव के जन्मदिन पर भाई शिवपाल ने खिलाया केक, खत्म हुई कुनबे में कलह!

लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी कुंबे में कलह अब नाराज़गी मिटा एक साथ होती नज़र आ रही है।

Updated on: 29 Jun 2018, 12:27 PM

नई दिल्ली:

2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी कुनबे में पिछले दो सालों से चल रही तकरार अब खत्म होती नज़र आ रही है।

इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के जन्मदिन के दौरान इसकी एक झलक देखने को मिली। जब भाई रामगोपाल यादव से नाराज़ चल रहे समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव उनके जन्मदिन के मौक़े पर एक साथ नज़र आये।

इतना ही नहीं दोनों ने साथ मिलकर जन्मदिन का केक काटा और रामगोपाल यादव ने अपने भाई को केक भी खिलाया।

गौरतलब है कि रामगोपाल यादव के 72 वें जन्मदिन का आयोजन होटल अमर आशियाना में किया गया था।

करीब दो साल बाद दोनों नेता एक साथ मंच पर दिखाई दिए। इस मौके पर पार्टी के कई नेता मौजूद रहें।

शिवपाल यादव ने कहा, 'परिवार में कोई विवाद नहीं है। प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है। सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ एक मंच पर आकर जनविरोधी सरकार को उखाड़ना होगा, इसलिए मनमुटाव भुलाकर सभी का साथ बहुत जरूरी है।'

हालांकि प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी या योजना को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया

और पढ़ें- नाराज़ शिक्षिका ने किया हंगामा, CM त्रिवेंद्र रावत ने किया सस्पेंड