/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/16/61-shivpal.jpg)
फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का अंदरूनी कलह थम गया है। पार्टी और राज्य सरकार से नाराज चल रहे शिवपाल यादव मान गए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''कल से सब अपने काम में लग जाएंगे, परिवार एक है और एक रहेगा।'' मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''नेताजी और अखिलेश ने मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया ''
We have to work in a way so that SP wins 2017 polls and Akhilesh Yadav becomes CM again: Shivpal Yadav pic.twitter.com/FszIgroNVX
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
उन्होंने कहा कि राज्य में 2017 में भी एसपी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपना काम और जिम्मेदारियों का पूरी तरह से पालन करुंगा। नए मंत्रालय को लेकर उन्होंने कहा, ''मुझे नया कोई भी विभाग नहीं चाहिए न ही किसी विभाग की लालसा है। जो मिल जाए वो अच्छा है।''
गौरतलब है कि पार्टी के अंदर पिछले कई दिनों से विवाद था लेकिन सतह पर पूरी तरह तब उभरा जब एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर इसकी जिम्मेदारी शिवपाल को दे दिया था।