logo-image

अखिलेश सरकार में गहरे भ्रष्टाचार में संलिप्त थे शिवपाल यादव : समाजवादी पार्टी प्रवक्ता

हाल ही में अपनी अलग पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बना कर चर्चा में आए शिवपाल यादव को तेज नारायण ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का 'बी टीम' बताया।

Updated on: 19 Sep 2018, 10:08 AM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तेज नारायण पांडे ने पार्टी के पूर्व नेता शिवपाल यादव पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है। तेज नारायण ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री के तौर पर शिवपाल यादव 'हाइ-लेवल करप्शन' में शामिल थे। हाल ही में अपनी अलग पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बना कर चर्चा में आए शिवपाल यादव को तेज नारायण ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का 'बी टीम' बताया।

उन्होंने कहा, 'जब अखिलेश जी को शिवपाल यादव के भ्रष्टाचार के बारे में पता चला तो उन्होंने उनसे मलाईदार विभाग को छीन लिया था।' तेज नारायण पांडे ने मांग की है कि शिवपाल यादव को अपनी पूरी संपत्ति और व्यवसायिक निवेश का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'शिवपाल बीजेपी के लिए काफी लंबे समय से काम कर रहे थे। अभी तक वह बीजेपी के साथ छिप कर काम कर रहे थे, अब वो उनके साथ खुलकर आ गए हैं।'

तेज पांडे ने कहा, 'शिवपाल अखिलेश सरकार में एक दर्जन से भी ज्यादा विभागों के इनचार्ज थे और वह लगातार अपने कामों के जरिये अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे थे।'

पांडे ने कहा, 'वे अखिलेश यादव के द्वारा आदेशित किए गए विकास कार्यों की फाइल को तभी मंजूरी देते थे जब तक कि उन्हें बड़ा कमीशन नहीं मिल जाता था।'

तेज नारायण पांडे से जब यह पूछा गया कि चार साल से ज्यादा समय तक ऐसे गहरे भ्रष्टाचार में शामिल होने के बावजूद वे कैसे मंत्री पद पर बने रहे तो पांडे ने कहा, 'जब अखिलेश यादव को उनके भ्रष्टाचार के बारे में पता चला तो उन्होंने शिवपाल को बाहर कर दिया था।'

बता दें कि अपनी नई पार्टी का गठन करने के बाद शिवपाल यादव ने कहा था कि वे नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को सम्मान न दिए जाने से आहत थे और सेक्युलर मोर्चे के सहारे छोटे दलों को जोड़ेंगे। वहीं अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव के इस कदम को बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाया था।

और पढ़ें : शिवपाल यादव की पार्टी के झंडे पर नजर आए समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव

हाल ही में शिवपाल यादव ने ऐलान किया था कि उनकी नई पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। मुलायम सिंह यादव के गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी सीट से भी शिवपाल यादव की पार्टी प्रत्याशी उतारेगी और वो प्रत्याशी कोई और नहीं बल्कि उनके बड़े भाई मुलायम सिंह यादव ही होंगे।

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsnationtv.com/india-news