logo-image

सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास से शिव मंदिर का आया वीडियो, कांग्रेस कार्यकर्ता ने की पूजा

सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास से शिव मंदिर का आया वीडियो, कांग्रेस कार्यकर्ता ने की पूजा

Updated on: 18 Jul 2022, 03:55 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ता ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की है। हालाकि अब तक सोशल मीडिया पर यह चर्चा होती रही है कि परिसर में सिर्फ चर्च व मजार है, लेकिन दशकों बाद इस तरह की तसवीरें आई हैं, जहां मंदिर में पूजा होती नजर आ रही है।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया, गांधी परिवार सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक करते हैं। वहीं परिवार कई दशकों से पूजा अर्चना करते भी आ रहै है। हावांकि परिवार पूजा अर्चना की तस्वीर मीडिया में देने से बचता हैं, क्योंकि वह इसे व्यक्तिगत रखना चाहते हैं और धर्म उनके लिए आस्था का विषय है।

इससे पहले राहुल गांधी खुद को हिन्दू ब्राह्मण शिवभक्त भी बता चुके हैं। जनपथ परिसर में एक कांग्रेस कार्यकर्ता अरुण त्रिपाठी ने सुबह 10 बजे पूजा की वहीं उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, जनपथ परिसर में यह मंदिर बहुत पुराना है और आज मैं आज सुबह पूजा करके आया हूं। गांधी परिवार भी कई वर्षों से पूजा अर्चना करते हुए आए हैं। परिसर में मंदिर बहुत पुराना है।

दरअसल महाशविरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की पूजा करने का काफी महत्व है। वहीं हर साल महाशिवरात्रि पर पाकिस्तान के प्राचीन कटासराज शिव में सोनिया गांधी पूजा सामग्री भी भेजती हैं और उनकी तरफ से महाशिवरात्रि पर अभिषेक होता है।

कटासराज पाकिस्तानी पंजाब के उत्तरी भाग में नमक कोह पर्वत श्रंखला में स्थित हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.