/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/07/70-nawazzuddin.jpg)
Image source- Getty images
बॉलीवुड मे एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस बार रामलीला में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। नवाज अपने गांव बुढ़ाना में छुट्टियां मना रहे हैं, जहां उन्हें रामलीला में मारीच का किरदार निभाना था। लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के बाद उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। हालांकि नवाजुद्दीन ने कहा कि वो इस बार भले ही हिस्सा नहीं ले पाए, लेकिन अगले साल वो ज़रूर हिस्सा लेंगे।
My childhood dream could not come true, but will definitely be a part of Ramleela next year.
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 6, 2016
Check the rehearsals. pic.twitter.com/euOYSgsm3F
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता नवाजुद्दीन भगवान राम के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्हें बचपन से ही रामलीला देखने और उसमें किरदार निभाने का शौक रहा है। जिसके लिए नवाज ने अपने इस रोल के लिए रिहर्सल भी खूब किया। नवाजुद्दीन ने कहा कि वे बॉलीवुड में आने के लिए भी 12 साल तक इंतज़ार करते रहे। उन्हें उम्मीद है कि वो अगले साल रामलीला में भाग ले पायेंगे।
राकेश जॉली(एसपी) ने बताया कि हिंदू संगठनों के विरोध के बाद नवाज का रामलीला प्रोग्राम रद्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने नवाज को अपना प्रोग्राम कैंसिल करने के लिए कहा, जिसके बाद ये प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है।