/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/14/sanjayraut-76.jpg)
संजय राउत( Photo Credit : फाइल फोटो)
राहुल गांधी का वीर सावरकर पर दिया बयान अब उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है. महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने भी राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए बयान को गलत बताया है. राहुल गांधी की सावरकर पर टिप्पणी से शिवसेना और कांग्रेस के रिश्ते तल्ख हो गए हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र नहीं पूरे देश के लिए वरदान थे. नेहरू और गांधी की तरह वीर सावरकर ने भी देश के लिए बलिदान दिया. उनका सम्मान होना चाहिए. संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि हम पंडित जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी का सम्मान करते हैं तो तुम्हें (राहुल गांधी) भी वीर सावरकर का सम्मान करना चाहिए.
आम्ही पंडित नेहरू,महात्मा गांधी यांना मानतो तुम्ही वीर सावरकरांचा अपमान करू नका.सुज्ञांस अधिक सांगणे न लगे.
जय हिंद— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 14, 2019
संजय राउत ने ट्रवीट किया कि सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र नहीं पूरे देश के लिए वरदान थे. सावरकर ने महात्मा गांधी और नेहरू की तरह इस देश के लिए बलिदान दिया. राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में सावरकर का नाम लेकर बीजेपी पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने कहा था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है, वह बीजेपी से अपने रेप कैपिटल वाले बयान पर माफी नहीं मागेंगे. सावरकर का नाम लेने पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव ने राहुल को अपना नाम राहुल जिन्ना रखने की सलाह दी तो संबित पात्रा ने कहा कि अब से बीजेपी राहुल गांधी को राहुल 'थोड़ा शर्म कर' के नाम से बुलाएंगे.
विर सावरकर हे महाराष्ट्राचेच नव्हे तर देशाचे दैवत आहे.
सावरकर नावात राष्ट्राभिमान आणि स्वाभिमान आहे. नेहरू ,गांधी यांच्या प्रमाणेच सावरकर यांनी स्वातंत्र्यासाठी जीवनाचा होम केला. अशा प्रत्येक दैवताचा सन्मान करायला हवा.इथे तडजोड नाहीत.
जय हिंद— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 14, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो