/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/10/53-pranab-mukherjee.jpg)
RSS के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी (फोटो- IANS)
लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को बहुमत नहीं मिलने पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के शिवसेना के दावे को बीजेपी ने पूरी तरह नकार दिया है।
शिवसेना की तरफ से कहा गया था कि अगर 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो पीएम पद के लिए प्रणब मुखर्जी का नाम आगे कर दिया जाएगा।
शिवसेना ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह अपने कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बुलाकर 2019 के लिए जमीन तैयार कर रहा है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के इस बयान पर बीजेपी नेता राम कदम ने सफाई देते हुए कहा, वह शरद पवार की भाषा बोल रहे हैं। 2019 में एनडीए-बीजेपी की सरकार आएगी।'
शिवसेना ने रमजान के दौरान आरएसएस की तरफ से इफ्तार पार्टी दिए जाने पर भी निशाना साधा था।
शिवसेना ने कहा था कि पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे को आरएसएस ने कभी भी अपने मंच पर आमंत्रित नहीं किया और इफ्तार पार्टी का आयोजन कर मुसलमानों को खुश करने की कोशिश हो रही है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau