केंद्र की एनडीए सरकार में सहभागी पार्टी शिवसेना और बीजेपी के बीच की दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में पीएम मोदी की बीजेपी नेताओं की अनावश्यक बयानबाजी और मीडिया को मसाला देने से बचने की सलाह पर शिवसेना ने निशाना साधा है।
मंगलवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि बीजेपी नेताओं पर उनकी चेतावनी का कोई असर नहीं हो रहा है।
उन्होंने लिखा है कि बीजेपी के नेताओं और सदस्यों के द्वारा दिए जा रहे गैरजिम्मेदाराना बयानों के लिए पीएम खुद दोषी हैं।
2008 में आर आर पाटिल के विवादित बयान की जिक्र करते हुए शिवसेना ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से इस्तीफे की मांग की है।
यह भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद बोले - कांग्रेस के हाथ मुस्लिमों के खून से रंगे , बताया यह मेरा अपना नजरिया
गौरतलब है कि साल 2008 में तत्कालीन गृहमंत्री आर आर पाटिल ने मुंबई हमले पर कहा था कि बड़े शहरों में ऐसी चीजें होती रहती हैं जिस पर बीजेपी नेताओं ने काफी हंगामा किया था। बीजेपी नेताओं के हंगामे के दबाव स्वरूप पाटिल को इस्तीफा देना पड़ा था।
आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री गंगवार ने कहा था कि देश में रेप की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन कभी-कभी इसे रोका नहीं जा सकता। जिसके बाद पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को बेतुकी बयानबाजी और मीडिया को मसाला देने से बचने की सलाह दी थी।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में 15 और नक्सलियों के शव बरामद, अब तक 37 की मौत
Source : News Nation Bureau