शिवसेना ने पीएम मोदी से पूछा- 'अचानक मुसलमानों की खुशामद की जरूरत कैसे पड़ी'

केंद्र और राज्य सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुसलमानों को लेकर पीएम मोदी के दिए गए बयान पर पूछा है, 'आज अचानक मुसलमानों के खुशामदी की जरूरत मोदी क्यों पैदा कर रहे हैं।'

केंद्र और राज्य सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुसलमानों को लेकर पीएम मोदी के दिए गए बयान पर पूछा है, 'आज अचानक मुसलमानों के खुशामदी की जरूरत मोदी क्यों पैदा कर रहे हैं।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
शिवसेना ने पीएम मोदी से पूछा- 'अचानक मुसलमानों की खुशामद की जरूरत कैसे पड़ी'

केंद्र और राज्य सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुसलमानों को लेकर पीएम मोदी के दिए गए बयान पर पूछा है, 'आज अचानक मुसलमानों के खुशामदी की जरूरत मोदी क्यों पैदा कर रहे हैं।'

Advertisment

मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में उद्धव ने कहा है कि आज अचानक मुसलमानों की खुशामद करने की जरूरत मित्र-मंडलियों को क्यों पड़ी। यह सही है कि मुस्लिम यानी सिर्फ वोटों का एकमुश्त बैंक नहीं है, लेकिन हिन्दुओं के वोट प्राप्त करना होगा तो मुसलमानों पर हल्ला-प्रतिहल्ला भी राजनिति में जोरदार तरीके से चलता है।

उद्दव के मुताबिक मुसलमानों को साथ लेकर राजनिति करनेवालों का एक नया बैंक बन गया है और इसके चलते राम मंदिर का कंगूरा उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। मुसलमान इस देश के सर्वकालीन दुश्मन नहीं, लेकिन हिन्दुओं को उनके कारण ही हिन्दुस्तान में सम्मान और अधिकार नहीं मिल रहा है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोझीकोड में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मुसलमानों को वोट की मंडी न समझें। उनके साथ घृणा नहीं, अपनों जैसा व्यवहार करने की जरूरत है।'

Source : News Nation Bureau

PM modi Shiv Sena
Advertisment