किसानों की एकता तोड़ने की कोशिश कर रही है फडनवीस सरकारः शिवसेना

शिवसेना ने फड़नवीस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों की एकता को तोड़ने के लिये उनके बीच दरार डाल रही है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
किसानों की एकता तोड़ने की कोशिश कर रही है फडनवीस सरकारः शिवसेना

किसानों की एकता तोड़ने की कोशिश कर रही है फडनवीस सरकारः शिवसेना

महाराष्ट्र में जारी किसानों के आंदोलन को लेकर शिवसेना ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना ने फडनवीस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों की एकता को तोड़ने के लिये उनके बीच दरार डाल रही है।

Advertisment

पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने कहा, 'यदि किसानों की मांगें स्वीकार की जातीं, तो वे फूलों से मुख्यमंत्री का स्वागत करते, लेकिन सरकार के कुछ लोगों ने सदाभाउ खोट (कृषि राज्य मंत्री) को अपने साथ ले लिया और किसानों की एकता तोड़ने की कोशिश की।'

सामना के जरिए कहा गया है कि 'बांटो और राज करो' की नीति अपनायी गयी है। जो लोग मुख्यमंत्री से बात करने के लिए उनके आवास पर गए थे उन्हें यह जवाब देने की जरूरत है कि क्या किसानों की कोई मांग मानी गई।

पार्टी ने कहा कि इससे पहले मराठा आंदोलन को कुचलने के लिये भी राज्य सरकार इसी प्रकार की कोशिश की थी।

इसे भी पढ़ेंः हिरासत में अलगाववादी नेता यासीन मलिक, गिलानी का घर सील

HIGHLIGHTS

  • शिवसेना ने राज्य सरकार पर बोला हमला
  • किसानों को तोड़ने की कोशिश कर रही है सरकार

Source : News Nation Bureau

maharashtra-government फड़नवीस सरकार Shiv Sena किसान शिवसेना farmers
      
Advertisment