कश्मीर जल रहा है, दिल्ली के लोग फिल्म प्रमोशन में लगे हैं: संजय राउत

संजय राउत (Sanjay Raut) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में ऐसा समय आ चुका है कि कश्मीरी पंडितों को अपने ही घरों से बेघर होकर देश में भटकना पड़ रहा है. लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने...

संजय राउत (Sanjay Raut) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में ऐसा समय आ चुका है कि कश्मीरी पंडितों को अपने ही घरों से बेघर होकर देश में भटकना पड़ रहा है. लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Shiv Sena slams BJP on forced migration of Kashmiri Pandits from Kashmir Valley

Shiv Sena slams BJP on forced migration of Kashmiri Pandits( Photo Credit : Twitter/ANI)

कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) से हिंदुओं के पलायन को लेकर शिवसेना (Shiv Sena) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. शिवसेना का कहना है कि दिल्ली में बैठी सरकार के लोग फिल्मों के प्रमोशन में बिजी हैं, तो दूसरी तरफ कश्मीर में त्राहिमाम मचा है. शिवसेना के नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) ने मोदी सरकार ने हमला बोलते हुए कहा कि कश्मीर एक बार फिर जल रहा है. कश्मीर की स्थिति नियंत्रण से बाहर चली गई है और हमारे दिल्ली के प्रमुख लोग फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. संजय राउत ने कहा कि कश्मीर में कश्मीरी पंडित और हिंदू समाज के साथ-साथ मुस्लिम भाई जो देश की सुरक्षा का काम करते हैं उनकी भी हत्या हो रही है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी नौकरियों में लगे लोगों को आतंकवादी निशाना बना रहे हैं. इसमें हिंदुओं के साथ उन मुस्लिम कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों की हत्याएं हो रही हैं, जो सेना और पुलिस विभाग में काम कर रहे हैं.

कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर सरकार से पूछे तीखे सवाल

Advertisment

संजय राउत (Sanjay Raut) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में ऐसा समय आ चुका है कि कश्मीरी पंडितों को अपने ही घरों से बेघर होकर देश में भटकना पड़ रहा है. लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कश्मीर के हजारों पंडित अब घाटी छोड़कर अपने ही देश में निर्वासित हो रहे हैं, लेकिन सरकार क्या कर रही है? कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कश्मीरी पंडितों के साथ रहेगी और उनकी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कश्मीरी पंडितों को जो आरक्षण देती है, जो मदद देती है, वो जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: कानपुर के बाद अब क्या बरेली का नंबर... 3 जुलाई तक धारा 144, प्रशासन सख्त

आज अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं संजय राउत

संजय राउत (Sanjay Raut) ने बताया कि वो आज अयोध्या दौरे (Ayodhya Visit) पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे साथ महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे और उनके अलावा भी कई महत्वपूर्ण लोग आज अयोध्या धाम जा रहे हैं. आदित्य ठाकरे पहले से तय तारीख पर अयोध्या जाएंगे. उन्होंने बताया कि आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करेंगे. संजय राउत ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी अयोध्या यात्रा गैर-राजनीतिक है. उसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. 

HIGHLIGHTS

  • शिवसेना ने घाटी से कश्मीरी ब्राह्मणों के पलायन पर सरकार को घेरा
  • कश्मीर जल रहा है, दिल्ली सरकार के लोग फिल्मों के प्रमोशन में लगे
  • आज अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं संजय राउत
Sanjay Raut शिवसेना नेता संजय राउत Kashmir is burning कश्मीर कश्मीरी ब्राह्मण kashmiri pandit
Advertisment