/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/27/18-shivsena.jpg)
एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से पीटने के कारण विवादों में आए शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड के मुद्दे पर सोमवार को लोक सभा में विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि हर किसी के लिए कानून एक है।
अशोक गजपति ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामलों में पकड़ा जाएगा। अशोक ने कहा, 'हर किसी के लिए कानून एक है। हमारे पास सुरक्षा के पर्याप्त कानून है। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि संसद का कोई सदस्य पकड़ा जाएगा।'
इससे पहले शिवसेना के आनंदराव अद्सुल ने गायकवाड़ पर एयर इंडिया के बैन का मामला उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से इस मुद्दे को सरकार के सामने उठाने का आग्रह किया। आनंदराव ने कहा कि कपिल शर्मा ने भी शराब के नशे में फ्लाइट में गलत व्यवहार किया लेकिन उन पर कोई बैन नहीं लगाया गया।
We have good safety regulations but never in my dreams expected a Parl Member to be caught-Aviation Min Ashok Gajapati Raju in LS #RGaikwadpic.twitter.com/O3IPLGVOwl
— ANI (@ANI_news) March 27, 2017
Rules are the same for everyone: Aviation Min Ashok Gajapati Raju in Lok Sabha on issue of ban imposed by airlines on Shiv Sena MP R.Gaikwad
— ANI (@ANI_news) March 27, 2017
समाजवादी पार्टी का शिवसेना को साथ
इस बीच शिवसेना को जरूर समाजवादी पार्टी का साथ मिल गया है। सोमवार को ही राज्यसभा में समाजवादी पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल ने गायकवाड़ पर बैन को एयरलाइंस की दादागीरी करार दिया। अग्रवाल ने राज्य सभा में कहा, 'गायकवाड़ पर बैन लगाकर एयरलाइंस अपनी दादागीरी दिखा रही हैं।'
Naresh Agrawal of the SP in Rajya Sabha: Airlines banning Ravindra Gaikwad (Shiv Sena), just goes to show their (airlines) 'dadagiri' pic.twitter.com/PC9Zc7SI0x
— ANI (@ANI_news) March 27, 2017
बता दें कि इस मामले को लेकर महाराष्ट्र में कई जगहों पर शिवसेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: ट्रेन से रवाना हुए शिवसेना सांसद गायकवाड़, AI मुद्दे पर बोलने से इंकार करते हुए कहा-उद्धव ठाकरे देंगे जवाब
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गायकवाड़ पर बैन लगाने के एयरलाइंस के फैसले के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र उस्मानाबाद में बंद रखा। उस्मानाबाद में शिवसैनिकों ने एक-एक दुकानों को बंद कराया। शिवसैनिक गायकवाड़ की हवाई यात्रा पर बैन लगाने के लिए एयर इंडिया से माफी की मांग कर रहे हैं।
Shiv Sena supporters hold bike rally in Maharashtra's Omerga in support of party MP Ravindra Gaikwad pic.twitter.com/rrmC62fLVo
— ANI (@ANI_news) March 27, 2017
गौरतलब है कि शिवसेना सांसद ने पिछले हफ्ते एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा किया था। फ्लाइट में बिजनस क्लास न होने से इकनॉमी क्लास में सफर कराए जाने से गायकवाड़ बुरी तरह भड़के हुए थे। उन्होंने एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर को न सिर्फ चप्पल से पीटा बल्कि उन्हें प्लेन से नीचे फेंकने की धमकी भी दी थी।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us