सलमान के बयान को सपा नेता अबु आजमी ने उस बयान का समर्थन किया है जिसमें सलमान ने पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के खिलाफ बात रखी थी। वहीं एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने सलमान के बयान को जबरदस्त तरीके से कोसा है और कहा है कि सलमान को गोली लगती है तो वो उठकर खड़ा हो जाता है मगर सेना को असली गोली लगती है। वहीं दूसरी तरफ शिवसेन नेता संजय राउत ने कहा है कि सलीम खान अपने बेटे को घर में बंद रखें।
इससे पहले शिवसेना की तरफ से बयान देकर कहा गया था कि सलमान पाकिस्तान चले जाएं। आपको बता दें कि सलमान ने बयान दिया था कि पाकिस्तान के कलाकार आतंकवादी नहीं हैं, वो कलाकार हैं और उनको काम करने का परमिट सरकार ही देती है।
Source : News Nation Bureau