सलमान को पाकिस्तान चले जाना चाहिए: शिवसेना

शिवसेना ने सलमान को सलाह दी है कि वो अपने पिता से सबक लेकर देशभक्ति निभाएं

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
सलमान को पाकिस्तान चले जाना चाहिए: शिवसेना

स्रोत: गेटी इमेजेज

सलमान के बयान को सपा नेता अबु आजमी ने उस बयान का समर्थन किया है जिसमें सलमान ने पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के खिलाफ बात रखी थी। वहीं एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने सलमान के बयान को जबरदस्त तरीके से कोसा है और कहा है कि सलमान को गोली लगती है तो वो उठकर खड़ा हो जाता है मगर सेना को असली गोली लगती है। वहीं दूसरी तरफ शिवसेन नेता संजय राउत ने कहा है कि सलीम खान अपने बेटे को घर में बंद रखें। 

Advertisment

इससे पहले शिवसेना की तरफ से बयान देकर कहा गया था कि सलमान पाकिस्तान चले जाएं। आपको बता दें कि सलमान ने बयान दिया था कि पाकिस्तान के कलाकार आतंकवादी नहीं हैं, वो कलाकार हैं और उनको काम करने का परमिट सरकार ही देती है।

Source : News Nation Bureau

Salman Khan News salman khan supports pa raaj thakre takes on salman khan surgical strike Raj Thackeray artistes Uri Attack Raj Thackeray on Salman Khan Modi Goverment Salman Khan pakistan Actor Salman Khan raaj thakre Fawad Khan
      
Advertisment