logo-image

पीएम मोदी पाकिस्तान जाकर नवाज़ शरीफ़ से मिल सकते हैं तो हम ममता बनर्जी से क्यों नहीं: शिवसेना

शिवसेना सांसद संजय सिंह राउत ने कहा कि अगर हमारे पीएम पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मिल सकते हैं तो मैं उनसे क्यों नहीं मिल सकता?

Updated on: 28 Mar 2018, 12:15 PM

नई दिल्ली:

2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शिवसेना के सुर और भी बग़ावती होने लगी है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने को लेकर शिवसेना सांसद संजय सिंह राउत ने कहा कि अगर हमारे पीएम पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मिल सकते हैं तो मैं उनसे क्यों नहीं मिल सकता?

बता दें कि तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी मंगलवार को संसद पहुंचीं, जहां उन्होंने शिवसेना के सांसद संजय राउत व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी।

आगे उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी भारतीय हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है। वो पहले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सदस्या भी रह चुकी हैं। तो उनसे मिलने में क्या हर्ज है। अगर हमारे पीएम पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात कर सकते हैं तो हम ममता जी से क्यों नहीं मिल सकते।'

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले गैर-बीजेपी राजनीतिक दलों के संभावित गठबंधन फेडरल फ्रंट में ममता बनर्जी की भूमिका को प्रमुखता से देखा जा रहा है।

और पढ़ें- BJP के बागी नेताओं से मिलेंगी ममता, सोनिया से भी होगी बातचीत