प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट लेने से पहले Pok को भारत का हिस्सा बनाने की कही थी बात, अब दें जवाब: शिवसेना

उन्होंने कहा, चुनाव पूर्व बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बना देंगे। हमलोग इस बारे में पीएम मोदी का जवाब जानना चाहते हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट लेने से पहले Pok को भारत का हिस्सा बनाने की कही थी बात, अब दें जवाब: शिवसेना

संजय राउत, शिवसेना सांसद (एएनआई)

शिवसेना ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के हालिया बयान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार को अपनी पुरानी बात याद दिलाते हुए कहा, 'पाकिस्तान सेना प्रमुख ने जिस तरीके से धमकाया है इस के जवाब में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से सवाल किया जाना चाहिए। चुनाव पूर्व बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बना देंगे। हमलोग इस बारे में पीएम मोदी का जवाब जानना चाहते हैं।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'अब मोदी सरकार के पांच साल पूरे हो गए हैं। आपने वोट लेने से पहले लोगों से वादा किया था और हमने भी आपके लिए तालियां बजाई थी। अब उनकी ताक़त कहां गई? पाकिस्तान के साथ हमको जो व्यवहार करना चाहिए, वो व्यवहार बोली का नहीं गोली का करना चाहिए।'

गौरतलब है कि पाकिस्तान में रक्षा दिवस के मौके पर गुरुवार को वहां के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान देते हुए कहा, 'मैं भारत के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों को सलाम करता हूं, जो मजबूती से खड़े हैं और पूरी बहादुरी से लड़ रहे हैं।'

वहीं भारत पर निशाना साधते हुए बाजवा ने कहा कि जो भी उनके देश की तरफ आंख उठाएगा, उसे वो करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा, हम बॉर्डर पर बह रहे खून का बदला लेंगे। हमें बांटने की तमाम कोशिशें होती रहती हैं, पर मैं अपने देशवासियों और जवानों को सलाम करता हूं कि उन्होंने देश को बुरे से बुरे समय में भी बचाए रखा।

इससे पहले पाकिस्तान के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान ने भी अपना इरादा स्पष्ट करते हुए कहा कि वह आतंक की लड़ाई नहीं लड़ सकते।

और पढ़ें- पाकिस्तान ने भारत की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, दिया यह बड़ा तोहफा

उन्होंने कहा, 'हम अब किसी और की लड़ाई नहीं लड़ेंगे। हमारा मकसद अपने देश के लोगों के लिए काम करना है, ना कि दूसरों की लड़ाई लड़ना।'

Source : News Nation Bureau

Sanjay Raut General Qamar Bajwa BJP PoK Shiv Sena pakistan PM modi
      
Advertisment