New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/24/91-274959137-gaikwadnew_6.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारतीय़ विमान कंपनी एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना सासंद रविंद्र गायकवाड़ के किसी भी प्लेन में सफर करने से बैन लगने के बाद ट्रेन से मुंबई जाना पड़ा। गायकवाड़ ने शाम 5 मुबंई जाने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी।
ट्रेन में मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर गायकवाड़ बहुत भडक गए। गायकवाड़ ने कहा,' मुझे इस मुद्दे पर अब कोई बात नहीं करनी है। इस मसले पर अब उद्धव ठाकरे और अनिल देसाई करेगें।'
#WATCH: Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad refrains from commenting further on Air India row,says Uddhav Thackeray or Anil Desai will speak on it pic.twitter.com/wfNaOtoae9
— ANI (@ANI_news) March 24, 2017
मिली जानकारी के अनुसार गायकवाड़ को ट्रेन भी टिकट नहीं मिल पाया था, ऐसे में उन्होंने किसी अन्य की सीट पर यात्रा कर रहे थे। लेकिन तबीयत खराब होने पर गायकवाड़ के मथुरा में ही उतरने की खबर है।
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने सिख दंगों से जुड़ी 190 फाइलें जमा कराने के निर्देश दिए
बता दें कि गायकवाड़ के खिलाफ दिल्ली में एयर इंडिया और उनके स्टाफ ने धारा 308,355 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। दूसरी तरफ, गायकवाड़ ने भी दिल्ली पुलिस से शिकायत की है कि उनके पास बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद एयरलाइंस ने जबरन इकॉनमी में सफर कराया। पुलिस जल्द ही गायकवाड़ के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा सांसद ने पूछा, क्या अब यूपी के शेर पालक पनीर खाएंगे ?
गौरतलब है कि गायकवाड़ पर आरोप है कि उन्होंने एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटा। जिसके विरोध में एयर इंडिया समेत सभी घरेलु विमानन कंपनियो ने गायकवाड़ को हवाई सफर करने से बैन कर दिया।
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau