/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/13/tukaram-kate-34.jpg)
शिवसेना विधायक तुकाराम पर जानलेवा हमला
शिवसेना के विधायक तुकाराम कातेंवर पर अज्ञात हमला किया. जिसमें वो बाल-बाल बच गए. हालांकि उन्हें थोड़ी चोट आई है. वहीं, उनके बॉर्डी गार्ड और दो कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार रात कुछ अपराधियों ने तलवार से विधाक तुकाराम कातेंवर पर हमला बोल दिया. जिसमें उनके हाथ में चोट आई है. वहीं, उनके बॉर्डी गार्ड और दो कार्यकर्ताओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
Mumbai: Shiv Sena MLA Tukaram Kate escapes unhurt in an attack by unidentified miscreants with a sword late last night. His bodyguard (in picture) & two party workers injured in the attack. #Maharashtrapic.twitter.com/EV696KqQDn
— ANI (@ANI) October 13, 2018
पुलिस ने तुकाराम के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
Source : News Nation Bureau