बीजेपी-शिवसेना का टूटा गठबंधन, 2019 में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी उद्धव की पार्टी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनडीए की पुरानी सहयोगी रही शिवसेना ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनडीए की पुरानी सहयोगी रही शिवसेना ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बीजेपी-शिवसेना का टूटा गठबंधन, 2019 में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी उद्धव की पार्टी

टूटा पुराना रिश्ता

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीएन सरकार को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनडीए की पुरानी सहयोगी रही शिवसेना ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है।

Advertisment

शिवसेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस पर मुहर भी लग गई है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में शिवसेना एनडीएन गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ेगी। महाराष्ट्र में अगला विधानसभा चुनाव भी शिवसेना अकेले दम पर उतरेगी।

एनडीए से गठबंधन तोड़ने को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैंने प्रण लिया है कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए हर राज्य में चुनाव लड़ूंगा।'

शिवसेना सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हमारी पार्टी ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लिया है।'

गौरतलब है कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाली शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन साल 1989 में हुआ था। उस वक्त उद्धव ठाकरे के पिता बाला साहेब ठाकरे पार्टी के मुखिया थे। बीजेपी के साथ गठबंधन में 1999 से साल 2014 तक शिवसेना महाराष्ट्र में विपक्ष की भूमिका थी।

हालांकि 25 साल पुराना ये गठबंधन साल 2014 में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा में सीटों के विवाद को लेकर टूट गया था। लेकिन बाद में बीजेपी को बढ़त मिलने के बाद शिवसेना ने फिर से अपना समर्थन दे दिया था।

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ अमेरिकी शटडाउन, वोटिंग के लिए तैयार हुए डेमोक्रेट्स

बीते कई दिनों से बीजेपी और शिवसेना के बीच खटपट की खबरे आती रही हैं। शिवसेना ने कई बार एनडीए के स्टैंड अलग जाकर टिप्पणियां भी की है और मोदी सरकार की नीतियों पर उन्हें घेरा भी था।

मुंबई में हुई बीएमसी चुनाव में भी दोनों पार्टियों के बीच अनबन की खबरें आई थी।

यह भी पढ़ें: RSS नेता मनमोहन वैद्य ने कहा, JNU नहीं, BHU है भारतीयता का प्रतीक

HIGHLIGHTS

  • टूटा सालों पुराना बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन
  • 2019 का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी शिवसेना

Source : News Nation Bureau

NDA ShivSena bjp-shivsena alliance broked
      
Advertisment