शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंच गए हैं. उनके साथ आदित्य ठाकरे मौजूद भी हैं. एयरपोर्ट पर पार्टी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उद्धव ठाकरे आज यहां अपने सभी 18 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. शिवसेना के सभी सांसद कल ही अयोध्या पहुंच गए थे.
यह भी पढ़ें- केशव मौर्य का तंज- 'बुआ ने साथ छोड़ दिया इस लिए निराश हैं अखिलेश यादव'
उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाने के रूप में देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले भी ठाकरे अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे थे. उन्होंने उस वक्त भी राम मंदिर के निर्माण को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. अब लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद एक बार फिर उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचे हैं.
Source : Dalchand