शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो किसा को भी कोंकण की सुंदरता को खराब नहीं करने देंगे।
उद्धव ठाकरे ने यह बयान महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में प्रस्तावित रासायनिक उद्योग परियोजनाओं को लेकर दिया है जिसमें केमिकल फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव भी शामिल है।
ठाकरे ने कहा,' महाराष्ट्र में जबरन केमिकल फैक्ट्री लगाई जा रही है वहीं गुजरात को बुलेट ट्रेन जैसी परियोजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।'
ठाकरे ने नवी मुंबई में आयोजित वैश्विक कोकण महोत्सव में कहा कि शिवसेना कोंकण और उसकी सुंदरता को खराब कर गुजरात को समृद्ध बनाने की इजाजत बिल्कुल नहीं देगी।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : चुनाव प्रचार के दौरान BJP उम्मीदवार का हुआ अनोखा स्वागत, पहनाई जूते-चप्पल की माला
दरअसल शिवसेना प्रमुख रत्नागिरी जिले से लेकर महाराष्ट्र के कोंकण तट तक लगने वाली जैतापुर परमाणु ऊर्जा परियोजना, पश्चिम तट रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परियोजना का उल्लेख कर निशाना साध रहे थे।
ठाकरे ने कहा,' हम विकास की परियोजनाओं के खिलाफ नहीं है लेकिन महाराष्ट्र के हिस्से में सिर्फ हानिकारक परियोजनाएं ही क्यों।'
आपको बता दें कि शिवसेना इन परियोजनाओं को पर्यावरण के लिए और क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताते हए विरोध कर रही है।
यह भी पढ़ें : भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस से पकड़ा गया संदिग्ध आतंकवादी निकला कश्मीरी
Source : News Nation Bureau