हिंदू अब ताकतवर हो गया है, मार नहीं खाएगा : उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यहां रविवार को कहा कि हिंदू अब ताकतवर हो गया है, मार नहीं खाएगा. चुनाव के पहले सब 'राम-राम' करते हैं और बाद में 'आराम' करते हैं.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यहां रविवार को कहा कि हिंदू अब ताकतवर हो गया है, मार नहीं खाएगा. चुनाव के पहले सब 'राम-राम' करते हैं और बाद में 'आराम' करते हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
हिंदू अब ताकतवर हो गया है, मार नहीं खाएगा : उद्धव ठाकरे

हिंदू अब ताकतवर हो गया है, मार नहीं खाएगा : उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यहां रविवार को कहा कि हिंदू अब ताकतवर हो गया है, मार नहीं खाएगा. चुनाव के पहले सब 'राम-राम' करते हैं और बाद में 'आराम' करते हैं. मुंबई से अयोध्या आए उद्धव ने अपने दौरे के दूसरे दिन रामलला के दर्शन किए, उसके बाद होटल पंचवटी में संवाददाताओं से मुखातिब हुए. बीजेपी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, 'मामला अदालत के पास है, फैसला अदालत को ही करना है तो चुनाव प्रचार के दौरान उसका इस्तेमाल न करें और बता दें कि भाइयों और बहनों, हमें माफ करो, यह भी एक चुनावी जुमला था.'

Advertisment

और पढ़ें : 'मुस्लिम समुदाय को राम मंदिर के नाम पर किया जा रहा आतंकित, राष्ट्रपति कोविंद करें हस्तक्षेप'

शिवसेना प्रमुख राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने शनिवार को अयोध्या पहुंचे थे. संवाददाताओं को संबोधित करने से पहले सुबह करीब 9 बजे अपनी पी रश्मि ठाकरे व बेटे आदित्य ठाकरे के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के राम जन्मभूमि का दौरा किया और पिछले द्वार से प्रवेश कर विराजमान रामलला के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को मंदिर निर्माण के लिए अपने साथ लाए एक चांदी की ईंट भेंट की.

अयोध्या की होटल पंचवटी में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा, 'हिंदू अब ताकतवर हो गया है, मार नहीं खाएगा और न ही चुप बैठेगा. चुनाव के पहले सब 'राम-राम' कहते हैं, बाद में 'आराम' करते हैं. संतों के आशीर्वाद के बिना कोई काम नहीं होता. देश ही नहीं, विदेश के भी हिंदू राम मंदिर का इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'आज मैंने भगवान श्रीराम के दर्शन दर्शन किए हैं, मंदिर बनना ही चाहिए. सरकार अध्यादेश लाए, शिवसेना साथ देगी. हिंदुओं की भावना के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें : धर्मसभा में वीएचपी का ऐलान, राम मंदिर के अलावा किसी और को एक इंच भी नहीं देंगे जमीन

उद्धव ने कहा, 'अयोध्या आने का मेरा कोई छिपा एजेंडा नहीं है, मैं यहां सभी भारतीय और दुनियाभर के हिंदुओं की भावना व्यक्त करने आया हूं. सभी राम मंदिर निर्माण का इंतजार कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सुना कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मंदिर था, है और रहेगा, यह ही तो हमारी धारणा और भावना है. पर दुख इस बात का है कि राम मंदिर दिख नहीं रहा है. मंदिर दिखेगा कब? जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए.'

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Uddhav Thackeray Ayodhya Ayodhya Ram Temple VHP ShivSena Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray
Advertisment