logo-image

#MeToo: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले, मीटू आंदोलन एक सराहनीय कदम

उद्धव ने कहा कि मीटू काफी गंभीर मुद्दा है. इस आंदोलन के तहत लग रहे आरोपों की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा दी जानी चाहिए.

Updated on: 18 Oct 2018, 10:48 PM

नई दिल्ली:

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देश में यौन उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे MeToo आंदोलन की सराहना की है. उद्धव ने कहा कि मीटू काफी गंभीर मुद्दा है. इस आंदोलन के तहत लग रहे आरोपों की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि यदि को उन्हें परेशान करता है तो उस व्यक्ति को वहीं थप्पड़ मारें. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'हमारी पार्टी उन सभी महिलाओं के साथ है जिन्होंने यौन उत्पीड़न और हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है.'

साथ ही उन्होंने कहा कि, 'महिलाओं से कहना है अगर आपको कोई छेड़ रहा है तो आप उस व्यक्ति को वहीं थप्पड़ मारें.' ठाकरे ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली को संबोधित करते हुए आज यह बातें कहीं.

और पढ़ें: #MeToo पर बोली लेखिका हनी इरानी, अभियान का मजाक न बनाएं