logo-image

शिवसेना ने कहा, किसानों का कर्ज पीएम मोदी के कोट बेचकर चुकाया जा सकता है

राष्ट्रपति चुनाव से पहले केंद्र की सत्ता में शामिल शिवसेना ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है।

Updated on: 12 Jun 2017, 07:05 AM

highlights

  • राष्ट्रपति चुनाव से पहले शिवसेना ने बीजेपी पर बोला हमला
  • राउत ने कहा पीएम मोदी के कोट बेचकर चुकाया जा सकता है कर्ज

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक बार भी केंद्र सरकार और शिवसेना में ठन गई है। केंद्र की सत्ता में शामिल शिवसेना ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है। किसानों की कर्ज माफी को लेकर शिवसेना ने कहा है कि प्रधानमंत्री रोज जो नए-नए कोट पहनते हैं, उन्हें बेच दें तो किसानों के कर्ज चुकाए जा सकते हैं।

शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने नांदुरबार में शिवसेना द्वारा आयोजित एक किसान सम्मेलन में कही। अपने भाषण में राउत ने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कल तक हम किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को कोसते थे लेकिन अब उनसे हिसाब मांग रहे हैं तो बातें चुभ रही हैं।

इतना ही नहीं राउत ने जनसभा में किसानों से पूछा कि कांग्रेस-एनसीपी के चोर अब किस पार्टी में हैं? उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी के पास डाकुओं को महात्मा बनाने की कोई मशीन है क्या?

इसे भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के आगे झुकी महाराष्ट्र सरकार, छोटे और मझोले किसानों की कर्ज माफी का ऐलान

किसान सम्मेलन के मंच पर मौजूद शिवसेना के विधायक और ग्राम विकास राज्यमंत्री दादा भुसे ने तो वहां के मुख्यमंत्री पर भी सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों की कर्ज माफी अक्टूबर तक करने की बात कही थी लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ नहीं हो पाया।

इसे भी पढ़ेंः सरकार ने 66 वस्तुओं की GST दरों को घटाया, सैनिटरी पैड पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं