क्या NDA में पड़ गई है दरार, शिवसेना के बाद अकाली दल ने भी अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

बादल ने कहा, '2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल अकेले चुनाव लड़ेगी और विजयी भी होगी।'

बादल ने कहा, '2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल अकेले चुनाव लड़ेगी और विजयी भी होगी।'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
क्या NDA में पड़ गई है दरार, शिवसेना के बाद अकाली दल ने भी अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल

राष्ट्रीय जनतांत्रिक संगठन (NDA) सरकार की प्रमुख सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि 2019 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी गठबंधन से अलग अकेले चुनाव लड़ेगी। कुरुक्षेत्र के पिप्ली शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बिना किसी सहयोगी दल की मदद के जीत हासिल करेगी।

Advertisment

बादल ने कहा, '2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल अकेले चुनाव लड़ेगी और विजयी भी होगी।'

उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की है कि वो शिरोमणी अकाली दल के झंडे के नीचे एकजुट हों और हरियाणा में इतिहास रचने में मदद करे। बादल ने कहा कि हमने पंजाब में अपने किए हुए वादों को पूरा करके दिखाया है और अब हम हरियाणा के लोगों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा,'मैं सभी पंजाबियों से SAD के झंडे के नीचे एकजुट होने की अपील करता हूं। एक बार आप एकजुट हो गए तो कोई भी आपको जीतने से नहीं रोक सकता और हम हरियाणा में इतिहास रचने में कामयाब होंगे।'

उन्होंने कहा,'मैं सभी पंजाबियों से SAD के झंडे के नीचे एकजुट होने की अपील करता हूं। एक बार आप एकजुट हो गए तो कोई भी आपको जीतने से नहीं रोक सकता और हम हरियाणा में इतिहास रचने में कामयाब होंगे।'

बता दें कि अब तक शिरोमणी अकाली दल हरियाणा में भारतीय राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ता था, लेकिन कुछ महीने पहले ही दोनों पार्टियों ने अलग होने का फैसला कर लिया था।

और पढ़ें: 'UPA में 140 मिलियन लोगों की गरीबी हुई थी दूर, मोदी सरकार आंकड़ों के साथ कर रही हेराफेरी' 

बादल ने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी और सिंचाई के लिए मुफ्त पाइप लाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। इतना ही नहीं दलितों को 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया।

कुरुक्षेत्र और उसके आस-पास के इलाकों में पंजाबी वोट बैंक को मजबूत करने के लिए बादल के साथ, पंजाब सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया और हरियाणा में पार्टी इंचार्ज बलविंदर सिंह भुंदर ने रैली को संबोधित किया।

और पढ़ें: सिद्धू पर भड़के सीएम अमरिंदर सिंह, कहा- हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं और वो पाक में गले मिल रहे हैं

गौरतलब है कि रैली में प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने बादल के भाषण के दौरान काले झंडे दिखाए और अकाली दल के विरोध में नारे लगाए। हालांकि बाद में उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं और वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के बल पर हटा दिया गया।

Source : News Nation Bureau

Indian National Lok Dal Shiromani Akali Dal sukhbir singh badal punjab 2019 parliamentary elections
Advertisment