शिमला में मनाया जाने वाला समर फेस्टिवल (Shimla Summer Festival) आज से शुरू हो गया है. इस फेस्टिवल का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. तीन दिनों तक मानाया जाने वाला ये फेस्टिवल इस साल 3 से 6 जून तक मनाया जाएगा. इस फेस्टिवल के पहले दिन यानी सोमवार को करीब 650 महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर फोक डांस किया जिसमें उन्होंने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिमला में आयोजित समर फेस्टिवल के सुरक्षा व्यवस्था के भी खास इंतजाम किए गए हैं. इस कार्यक्रम के लिए शिमला को चार सेक्टर बांटा गया है और 250 जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी गुंडा सेल भी बनाए गए हैं जो इस बात का ध्यान रखेंगे की महिलाओं के साथ कोई छेड़छाड़ न करे. इसके अलावा लोगों की आवाजाही के लिए भी खास व्यवस्था की गई है. समर फेस्टिवल रात 10 बजे तक चलेगा, ऐसे में लोगों के लिए एचआरटी की बसें चलाई गईं हैं जिसमें महिला पुलिस कर्मी की तैनाती भी की गई है. बता दें, शिमला फेस्टिवल पर्यटकों के लिहाज से भी काफी खास माना जाता है. इस फेस्टिवल के दौरान शिमला में पर्यटकों की तादाद काफी ज्यादा बढ़ जाती है,