शिमला रेप-मर्डर केस: कोर्ट ने छह में से एक आरोपी को जमानत दी

स्थानीय कोर्ट ने शनिवार को 29 साल के आशीष के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिलने के आधार पर जमानत दी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
शिमला रेप-मर्डर केस: कोर्ट ने छह में से एक आरोपी को जमानत दी

शिमला रेप केस के एक आरोपी को जमानत

शिमला के कोटखाई में एक स्कूली छात्रा से रेप और फिर मर्डर के छह आरोपियों में से एक को जमानत मिल गई है।

Advertisment

हिमाचल प्रदेश एसआईटी ने इसी साल जुलाई में रेप का मामला सामने आने के बाद इन सभी को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक की पुलिस के कब्जे में ही संदिग्ध मौत हो चुकी है।

बहरहाल, स्थानीय कोर्ट ने शनिवार को 29 साल के आशीष के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिलने के आधार पर जमानत दी। आशीष न्यायिक हिरासत में था और अगस्त-2017 में जमानत की याचिका दायर की थी।

शिमला में चार जुलाई को स्कूल से घर लौट रही 16 साल की लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में पुलिस ने आशीष सहित राजिंदर सिंह उर्फ राजू, सुभाष सिंह बिष्ट, लकजन, सूरज और दीपक को हिरासत में लिया था। इनमें सूरज सिंह की पुलिस कस्टडी में मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: गुजरात: जैन मुनि आचार्य शांतिसागर रेप के आरोप में गिरफ्तार

राज्य की एसआईटी पर जांच में ढिलाई बरतने के आरोप और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन के बाद जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। हालांकि, हाई कोर्ट इस केस में तेजी से जांच नहीं हो पाने के कारण सीबीआई की भी खिंचाई कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: बीएचयू के बाद पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बेखौफ हुए मनचले, क्लासरूम में घुसकर छात्रा के कपडे फाड़े

Source : News Nation Bureau

Kotkhai bail Shimla rape
      
Advertisment