logo-image

कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री कल जाएंगे बंगाल

कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री कल जाएंगे बंगाल

Updated on: 29 Dec 2022, 12:30 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और वहां 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

मोदी पश्चिम बंगाल में 2,550 करोड़ रुपये से अधिक की कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और देश को समर्पित करेंगे।

वह हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे और कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन भी करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखने सहित कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल एवं स्वच्छता संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.