शिलांग में 13 दिनों बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

मेघालय की राजधानी शिलांग में जनजीवन सामान्य होने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई।

मेघालय की राजधानी शिलांग में जनजीवन सामान्य होने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
शिलांग में 13 दिनों बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

प्रतीकात्मक चित्र

मेघालय की राजधानी शिलांग में जनजीवन सामान्य होने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस बीच शहर के 13 तनावग्रस्त क्षेत्रों में कर्फ्यू में सुबह पांच बजे से रात के आठ बजे तक 15 घंटों की ढील दी गई है।

Advertisment

अतिरिक्त मुख्य सचिव(गृह) एम.एस. राव ने कहा, 'शिलांग शहर के हिंसाग्रस्त इलाके में जनजीवन सामान्य होने के बाद पूर्वी मेघालय के खासी-जयंतियां पहाड़ी क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।'

यहां 31 मई को शहर के मोटफरान क्षेत्र में पुलिस और भीड़ के बीच हिंसक झड़प के बाद मोबाइल सेवा पर पाबंदी लगा दी गई थी और जिला प्रशासन ने शहर के 13 तनावग्रस्त इलाके में कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां लगा दी थी।

और पढ़ें: यूपी: मैनपुरी में पर्यटकों से भरी बस पलटी, 17 यात्रियों की मौत 35 घायल

यहां स्वीपर लेन में पंजाबियों और खासी समुदाय के स्थानीय लोगों के बीच झड़प की वजह से माहौल तनावग्रस्त हो गया था।

वहीं दूसरी ओर, अधिकारियों ने गारो पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस महानिदेशक एस.बी. सिंह की रिपोर्ट के बाद मोबाइल पर इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी है। सिंह ने यहां कानून व व्यवस्था की स्थिति फिर से चिंताजनक होने के संबंध में चेतावनी दी है।

और पढ़ें: मुंबई: जिस बहुमंजिला इमारत में रहती हैं दीपिका पादुकोण उसमें लगी आग, 90 लोग बचाए गए

Source : IANS

violence Shillong Meghalaya Internet services
      
Advertisment