logo-image

Shikshak Parv: पीएम मोदी ने किया 'शिक्षक पर्व 2021' का उद्घाटन

शिक्षा मंत्रालय नई शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाने और शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए 5 से 17 सितंबर के बीच शिक्षक पर्व मना रहा है.

Updated on: 07 Sep 2021, 11:41 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘शिक्षक पर्व’ (Shikshak Parv) का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन सम्मेलन में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षकों और छात्रों से रूबरू हो रहे हैं. इसके साथ ही वो शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री मोदी शिक्षकों और छात्रों को संबोधित कर  रहे हैं.  बता दें कि शिक्षा मंत्रालय नई शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाने और शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए 5 से 17 सितंबर के बीच शिक्षक पर्व मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 7 सितंबर को सुबह 10.30 बजे शिक्षक पर्व 2021 का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश के तमाम शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित किया. कोरोना की वजह से इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करना पड़ा. इस दौरान पीएम मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलावों की घोषणा की.

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के बाद क्या-क्या कहा, डालते हैं एक नजर-

शिक्षक और बच्चों के बीच रिश्ता पेशेवर ना होकर पारिवारिक होता है -पीएम
देश लगातार शिक्षा क्षेत्र में नए निर्णय ले रहा है -पीएम
सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में समाज को अपना योगदान देना है -पीएम
शिक्षकों को नई व्यवस्थाओं और तकनीकों के बारे में तेजी से सीखना होता है -पीएम
भारत के शिक्षकों में किसी भी ग्लोबल स्टैंडर्ड पर खरा उतरने की क्षमता-पीएम
हमारे शिक्षकों के लिए पढ़ाना एक मानवीय संवेदना है, एक पवित्र नैतिक कर्तव्य है-पीएम
भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश, बोलने वाली किताब का शुभारंभ किया  
हमने जो मुश्किल समय जो सीखा उसे नई दिशा देनी है-पीएम

कोरोना काल में हमने देखा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था का सामर्थ्य कितना है - पीएम
शिक्षा के क्षेत्र में कई पहलुओं का शुभारंभ
देश ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास का संकल्प लिया - पीएम

शिक्षक पर्व 2021 का हुआ उद्घाटन
पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया और उन्हें जीत की बधाई दी. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों ने इस कठिन समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश में शिक्षा के लिए, विद्यार्थियों के भविष्य के लिए शिक्षकों ने जो योगदान दिया है वो अतुलनीय है, सराहनीय है.
 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

शिक्षक और बच्चों के बीच रिश्ता पेशेवर ना होकर पारिवारिक होता है -पीएम


देश लगातार शिक्षा क्षेत्र में नए निर्णय ले रहा है -पीएम


सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में समाज को अपना योगदान देना है -पीएम


 

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

शिक्षकों को नई व्यवस्थाओं और तकनीकों के बारे में तेजी से सीखना होता है -पीएम


भारत के शिक्षकों में किसी भी ग्लोबल स्टैंडर्ड पर खरा उतरने की क्षमता-पीएम


हमारे शिक्षकों के लिए पढ़ाना एक मानवीय संवेदना है, एक पवित्र नैतिक कर्तव्य है-पीएम

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon


भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश, बोलने वाली किताब का शुभारंभ किया  

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon


हमने जो मुश्किल समय जो सीखा उसे नई दिशा देनी है-पीएम

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon


कोरोना काल में हमने देखा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था का सामर्थ्य कितना है - पीएम

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

शिक्षा के क्षेत्र में कई पहलुओं का शुभारंभ

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon


देश ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास का संकल्प लिया - पीएम

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

आजादी के 100 वर्ष बाद भारत कैसा होगा, इसके लिए भारत आज संकल्प ले रहा है -पीएम

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में हमने जो सीखा है उसे नई दिशा देनी है - पीएम

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

स्कूलों में गुणवत्ता और स्थायित्व में सुधार के लिए नए तौर-तरीकों को प्रोत्साहन -पीएम

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

यह अभियान नीति के साथ-साथ भागीदारी पर भी निर्भर है -पीएम

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

उत्साह के साथ कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें - पीएम

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

सीबीएसई की स्कूल गुणवत्ता आश्वासन और आंकलन रूपरेखा का शुभारंभ

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

पीएम शिक्षक पर्व के पहले सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करना लक्ष्य 

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में हमने देखा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था में कितना सामर्थ्य है

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

देश लगातार शिक्षा क्षेत्र में नया निर्णय ले रहा है, पीएम ने विद्यांजलि पोर्टल का शुभारंभ किया

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री शिक्षक पर्व को संबोधित कर रहे हैं, देश शिक्षा क्षेत्र में लगातार निर्णय ले रहा है,  

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

पीएम ने विद्यांजलि पोर्टल का शुभारंभ किया,

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

निपुण भारत के लिए निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, पीएम ने सभी राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले सभी शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलुओं का शुभारंभ, भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश का शुभारंभ

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

शिक्षक पर्व का आयोजन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री उपस्थित