संसदीय उप समिति ने कहा, बोफोर्स जांच में CBI को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना होगा

संसदीय उप समिति ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा है कि बोफोर्स मामले में सीबीआइ को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना होगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
संसदीय उप समिति ने कहा, बोफोर्स जांच में CBI को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना होगा

बोफोर्स तोप (फाइल फोटो)

बोफोर्स डील मामले में घोटाले की बात सहित कई अन्य मामलों का अध्ययन कर रही संसदीय उप समिति ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले में सीबीआइ को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना होगा।

Advertisment

उप समिति का कहना है कि बोफोर्स मामले से जुड़े सभी मामलों की तेजी से जांच होनी चाहिए। इस रिपोर्ट को पब्लिक अकाउंट कमिटि (पीएसी) की उप कमिटि अध्ययन कर रही है। इसके अध्यक्ष बीजेडी के सांसद भातृहारी मेहताब हैं।

दिल्ली में एक बैठक के दौरान मेहताब ने बताया कि जांच एजेंसी को बिना किसी डर के और निष्पक्ष भाव से जांच करनी चाहिए। इस मीटिंग के दौरान एआईएडीएमके नेता पोन्नुसामी वेणुगोपाल और कांग्रेस के नेता मो अली खान भी शामिल हुए।

उप समिति ने कहा, 'इस मामले जांच को लेकर सीबीआइ को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना होगा। जिससे कि जांच एजेंसी पूरी तरह से निष्पक्ष काम कर सके।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Supreme Court congress bofors scam BJP parliament panel
      
Advertisment