/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/31/99-879674423-sri_6.jpg)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या विवाद पर मंगलवार को बेंगलुरू में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने शिया वक्फ बोर्ड चीफ वसीम रिजवी के साथ मुलाकात की। इस मुद्दे पर दोनों की करीब एक घंटे तक मुलाकात की।
मुलाकात के बाद रिजवी ने कहा, 'पूरा देश श्री श्री रविशंकर का सम्मान करता है, मुझे पूरा विश्वास है कि यह मुद्दा भी सुलझ जाएगा, और 2018 में राम मंदिर बनेगा।'
उन्होंने कहा कि हमने श्री श्री रविशंकर ने आग्रह किया है कि वार्ता केवल उनके साथ ही होगी जो समझौता चाहते हैं। रिजवी ने कहा, 'आवाम सहमत है, उन मुल्लाओं के बयान को हम महत्व नहीं देते जो इस वक्त फसाद की बात कर रहे हैं, उनका कोई लीगल स्टेट्स नहीं है।'
Awaam sehmat hai,un mulaon ki statements ko hum mahatv nahi dete jo is waqt fasaad ki baat kar rahe hain,unka koi legal status nahi: W Rizvi
— ANI (@ANI) October 31, 2017
इस मामले में पहल करते हुए श्री श्री रवि शंकर ने कहा था कि अब बातचीत को लेकर देश के हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा, 'हालात अब बदल गए हैं। लोग शांति चाहते हैं।'
उन्होंने कहा था, 'इससे पहले 2003-04 में भी कोशिशें हुए थी लेकिन आज माहौल ज़्यादा सकारात्मक हैं। मैं अपनी क्षमता के हिसाब से काम कर रहा हूं। यह गैर-राजनीतिक है।'
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 5 दिसंबर से सुनवाई करने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी बोले आधार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा
HIGHLIGHTS
- अयोध्या विवाद पर श्री श्री रविशंकर की वसीम रिजवी के साथ मुलाकात
- रिजवी ने कहा- वार्ता केवल उनके साथ ही होगी जो समझौता चाहते हैं
Source : News Nation Bureau