logo-image

रिजवी की AIMPLB को लिखा खत, कहा- हिंदुओं को वापस हों मंदिर तोड़कर बनाई गईं मस्‍जिदें

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा है कि हिंदू समाज के मंदिरों को तोड़कर बनाई गई सभी मस्जिदों को उन्हें वापस किया जाए।

Updated on: 28 Feb 2018, 06:35 PM

नई दिल्ली:

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा है कि हिंदू समाज के मंदिरों को तोड़कर बनाई गई सभी मस्जिदों को उन्हें वापस किया जाए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी)को लिखे खत में उन्होंने इस बात का जिक्र किया।

रिजवी ने अपनी इस चिट्ठी में अयोध्‍या मामला समेत नौ अन्य मस्‍जिदों का जिक्र किया है। रिजवी ने लिखा है कि मुगल बादशाहों ने भारत को लूटा और कई मंदिरों को तोड़ा। कुछ मंदिरों को तोड़ कर वहां मस्‍जिदें भी बनवाई गई हैं इतिहास इस बात का गवाह है।

इस्‍लाम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी कब्‍जाई हुई जगह पर, किसी इबादतगाह को जबरन तोड़ कर मस्‍जिद बनाना सही नहीं है।

रिजवी ने इस चिट्टी में सवाल भी पूछा है। उन्होंने कहा है कि क्‍या इस्‍लाम यह अनुमति देता है कि किसी की जायदाद को छीन कर या उसपर अवैध कब्‍जा करके ताकत के जोर पर धार्मिक स्‍थल को तोड़ कर अपनी इबादतगाह बनवा ले? क्‍या ये इबादतगाह सिद्धांतों के अनुसार जायज इबादतगाह होगी?

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें