रिजवी की AIMPLB को लिखा खत, कहा- हिंदुओं को वापस हों मंदिर तोड़कर बनाई गईं मस्‍जिदें

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा है कि हिंदू समाज के मंदिरों को तोड़कर बनाई गई सभी मस्जिदों को उन्हें वापस किया जाए।

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा है कि हिंदू समाज के मंदिरों को तोड़कर बनाई गई सभी मस्जिदों को उन्हें वापस किया जाए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
रिजवी की AIMPLB को लिखा खत, कहा- हिंदुओं को वापस हों मंदिर तोड़कर बनाई गईं मस्‍जिदें

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी (फाइल फोटो)

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा है कि हिंदू समाज के मंदिरों को तोड़कर बनाई गई सभी मस्जिदों को उन्हें वापस किया जाए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी)को लिखे खत में उन्होंने इस बात का जिक्र किया।

Advertisment

रिजवी ने अपनी इस चिट्ठी में अयोध्‍या मामला समेत नौ अन्य मस्‍जिदों का जिक्र किया है। रिजवी ने लिखा है कि मुगल बादशाहों ने भारत को लूटा और कई मंदिरों को तोड़ा। कुछ मंदिरों को तोड़ कर वहां मस्‍जिदें भी बनवाई गई हैं इतिहास इस बात का गवाह है।

इस्‍लाम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी कब्‍जाई हुई जगह पर, किसी इबादतगाह को जबरन तोड़ कर मस्‍जिद बनाना सही नहीं है।

रिजवी ने इस चिट्टी में सवाल भी पूछा है। उन्होंने कहा है कि क्‍या इस्‍लाम यह अनुमति देता है कि किसी की जायदाद को छीन कर या उसपर अवैध कब्‍जा करके ताकत के जोर पर धार्मिक स्‍थल को तोड़ कर अपनी इबादतगाह बनवा ले? क्‍या ये इबादतगाह सिद्धांतों के अनुसार जायज इबादतगाह होगी?

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

babri-masjid ram-mandir Shia Waqf Board Waseem Rizvi AIMPLB
Advertisment