/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/27/31-Sherin.jpg)
शेरिन मैथ्यूज (फाइल फोटो)
बिहार से गोद ली गई तीन साल की भारतीय बच्ची शेरिन मैथ्यूज की अमेरिका के टेक्सास में हुई हत्या मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जांच के आदेश दिये हैं।
सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से आग्रह किया है कि शेरिन मैथ्यूज के गोद लेने की प्रक्रिया की गहन जांच की जाए, जिसकी हत्या उसके गोद लेने वाले पिता वेस्ले मोन मैथ्यूज ने अमेरिका में कर दी थी।'
उन्होंने कहा, 'हमने ह्यूस्टन में भारत के वाणिज्य दूतावास से कहा है कि वह सुनिश्चित करें की शेरिन मैथ्यूज की हत्या की जांच तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचे।'
I have also asked Shri Anupam Ray @cgihou to ensure that the murder of Baby Saraswati @ Sherin Mathews is taken to a logical conclusion.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 27, 2017
Baby Saraswati@SherinMathews who has been killed by her foster father Wesley Mathews in United States. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 27, 2017
टेक्सास पुलिस ने बच्ची की मौत के मामले में उसे गोद लेने वाले पिता वेस्ले मोन मैथ्यूज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पिता ने स्वीकार कर लिया है कि उसने ही बच्ची का गला दबाया था, जिसके कारण उसकी मौत घर में ही हो गई थी।
पुलिस ने तीन साल की शेरिन मैथ्यूज की हत्या के मामले में उसे गोद लेने वाले पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पिता ने स्वीकार कर लिया है कि उसने ही बच्ची का गला दबाया था, जिसके कारण उसकी मौत घर में ही हो गई थी।
और पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली पत्रकार विनोद वर्मा की ट्रांजिट रिमांड
पिता का कहना है कि वह उस वक्त बच्ची के पीने के लिए दूध बना रहा था। अदालती दस्तावेजों से मिली जानकारी के मुताबिक, वेस्ले मोन मैथ्यूज ने पहले पुलिस को बताया था कि दूध न पीने की सजा के कारण शेरिन उनके रिचर्डसन शहर के घर के पीछे बनी लेन से सात अक्टूबर को सुबह तीन बजे गायब हो गई थी।
मैथ्यूज को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके ऊपर बच्ची को गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है, जिसकी अधिकतम सजा उम्र कैद है।
भारतीय मूल के 37 वर्षीय मोन मैथ्यूज सूचना प्रौद्योगिकी में कार्य करते हैं। उन्होंने और उनकी पत्नी सिनी ने एक अनाथ शेरिन को बिहार से गोद लिया था। सिनी पेशे से नर्स हैं।
मैथ्यूज द्वारा सात अक्टूबर को बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसपर बच्ची को खतरे में डालने का आरोप लगाया है।
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दार्जिलिंग से सुरक्षा बल हटाने की दी इजाज़त
HIGHLIGHTS
- सुषमा बोलीं, मेनका गांधी से आग्रह किया है कि शेरिन मैथ्यूज के गोद लेने की प्रक्रिया की गहन जांच की जाए
- पुलिस ने भारतीय बच्ची की मौत के मामले में उसे गोद लेने वाले पिता वेस्ले मोन मैथ्यूज के खिलाफ मामला दर्ज किया है
Source : News Nation Bureau