/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/kumar-vishwas-59.jpg)
कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
दिल्ली के पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन की खबर सुनकर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.राजनीतिक जगत में जो भी इस खबर को सुन रहे हैं वो सन्नाटे में चले जा रहे हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि सियासी जगत की एक प्रभावशाली महिला अब हमारे बीच नहीं रहीं. कभी कांग्रेस की कद्दावर नेता शीला दीक्षित को निशाने पर रखने वाले पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने दुख जताया है. कुमार विश्वास ने कहा, 'आप जैसी बेहद सौम्य और सुलझे विचारों की प्रगतिशील नेता का जाना न केवल कांग्रेस या दिल्ली बल्कि पूरे देश की बड़ी क्षति है. ईश्वर आप को अपनी शांति-छाया में यथेष्ट स्थान प्रदान करे, यही प्रार्थना है.
आप जैसी बेहद सौम्य और सुलझे विचारों की प्रगतिशील नेता का जाना न केवल @INCIndia या दिल्ली बल्कि पूरे देश की बड़ी क्षति है ! ईश्वर आप को अपनी शांति-छाया में यथेष्ट स्थान प्रदान करे, यही प्रार्थना है ! ॐ शान्ति ॐ 🙏🇮🇳 https://t.co/n9qUgs1V5m
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 20, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास के एक ट्वीट की तारीफ करते हुए शीला दीक्षित ने कहा था, 'तुम तो सब को लाजवाब कर देते हो.'
दरसल लोकसभा चुनाव के दौरान जब सीएम केजरीवाल और शीला दीक्षित के बीच ट्विटर वार चल रहा था, तब इस ट्विटर युद्ध में कुमार विश्वास भी कूद पड़े थे. देखें ट्विटर पर शीला दीक्षित, केजरीवाल और कुमार विश्वास का अंतिम जुबानी जंग. जो कुमार विश्वास को अब हमेशा याद आएगी.
अरे भाई @ArvindKejriwal, मेरी सेहत को ले कर क्यूँ ग़लत अफ़वाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर। मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफ़वाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना
— Sheila Dikshit (@SheilaDikshit) May 11, 2019
मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं। मेरे परिवार ने मुझे बुज़ुर्गों की इज़्ज़त करना सिखाया है। भगवान आपको अच्छी सेहत और लम्बी उम्र दे। जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रहीं थीं तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था। बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊँ? https://t.co/As1iBrLy0v
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2019
बे तो तीन महीने से चक्कर लगा रए थे आपके दरवज्जे पै, आप नैई दरवज्जा नई खोला 😢 हाँ नईं तो 😢😢😢🙏 https://t.co/oKL0rDNY6W
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 11, 2019
तुम तो सब को लाजवाब कर देते हो https://t.co/wGZ188xIXs
— Sheila Dikshit (@SheilaDikshit) May 12, 2019
शीला दीक्षित 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वो 1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. शीला दीक्षित के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, 'अभी-अभी श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की बेहद भयानक खबर के बारे में पता चला. यह दिल्ली के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उसकी आत्मा को शांति मिले.