दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित
आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रमुख विपक्षी दल गठबंधन बनाने की कवायद में जुट गए है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरें चर्चा का विषय बनीं. इन अटकलों पर विराम लगाते हुए दिल्ली में सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने कहा कि अगर कांग्रेस-आप में गठबंधन हो जाए तो BJP सातों सीटें हार जाएगी, लेकिन कांग्रेस को मना-मना कर थक गए. इन दावों के बीच दिल्ली कांग्रेस की प्रमुख शीला दीक्षित ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने किस आधार पर यह कहा कि गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी कांग्रेस को मना रही थी.'
पिछले 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता में राज करने वाली शीला दीक्षित ने केजरीवाल के दावों को ख़ारिज करते हुए कहा कि केजरीवाल ने एक बार भी गठबंधन बनाने के लिए संपर्क नहीं किया. उन्होंने कहा, 'मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने किस आधार पर ये कहा है.'
बता दें कि पिछले महीने शीला दीक्षित को प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है. कांग्रेस नेता पीसी चाको ने शीला दीक्षित को दिल्ली कांग्रेस का चीफ बनाए जाने की घोषणा की थी. 80 वर्षीय शीला दीक्षित तीन बार लगातार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. 1998 से 2013 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल बिता चुकीं दीक्षित को दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने पिछड़ा था. यह चुनाव साल 2013 में हुए थे. 4 जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
और पढ़ें: कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाये जाने पर उमर अब्दुल्ला ने उठाया सवाल, कहा- प्रधानमंत्री चुप क्यों है?
गठबंधन पर केजरीवाल का बयान
बीजेपी के हर उम्मीदवार के खिलाफ केवल 1 उम्मीदवार होना चाहिए, वोटों का विभाजन नहीं होना चाहिए. गठबंधन के लिए कांग्रेस को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे समझ नहीं रहे हैं. अगर आज कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन हो जाता है, तो बीजेपी दिल्ली की सभी 7 सीटें हार जाएगी: केजरीवाल
Delhi CM in Chandni Chowk y'day: There should be only 1 candidate against every BJP candidate,votes must not be divided.Tired of trying to convince Congress for alliance,but they refuse to understand. If today our alliance with Congress is done, BJP will lose all 7 seats in Delhi pic.twitter.com/6LG5rNGnZB
— ANI (@ANI) February 21, 2019
शीला दीक्षित के 'विकास मॉडल' से केजरीवाल को घेरेगी कांग्रेस
कांग्रेस दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ जल्द ही व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू करने की तैयारी में है. इसके तहत वह पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के 'विकास मॉडल' की तुलना केजरीवाल सरकार के प्रदर्शन से करते हुए अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेगी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद शीला दीक्षित संगठन में नयी जान फूंकने के साथ ही पार्टी के खोए हुए आधार को वापस पाने के मकसद से कम कर रही हैं. ऐसी कोशिशों में यह जनसंपर्क अभियान भी शामिल है जो ब्लॉक स्तर पर चलाया जाएगा.
Source : News Nation Bureau