देश की राजधानी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा वयान दिया है. शीला दीक्षित ने मोदी सरकार की आतंकियों के खिलाफ नीतियों को जोरदार बताया है. उन्होंने कहा, 26 नंवबर को आतंकी हमले के बाद मनमोहन सरकार ने उतने प्रभावी कदम नहीं उठाए थे, जितने की मोदी सरकार ने पुलवामा में आतंकी हमले में 40 सैनिकों के शहीद होने के बाद आंतकियों के खिलाफ उठाए हैं. हालांकि, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ मोदी सरकार की कार्रवाई राजनीति से ज्यादा प्रेरित है.
हालांकि इसके साथ ही शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने यह भी कहा है कि नरेंद्र मोदी के ज्यादातर काम राजनीतिक लाभ उठाने के लिए होते हैं. इस बयान के सामने आने के बाद शीला दीक्षित ने यह भी कहा कि अगर मेरे बयान को किसी दूसरी तरह पेश किया जा रहा है तो मैं कुछ नहीं कह सकती.
यह भी पढ़ें- हरसिमरत कौर बादल ने देश की जनता से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर की बड़ी अपील
Source : News Nation Bureau